बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जोशीमठ चुंगी के पास पहाड़ी से अचानक मलबा गिरने के कारण मंगलवार सुबह 7 बजे से बंद हो गया, जिस कारण बद्रीनाथ धाम की यात्रा रुक गई है।बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर निकले हजारों तीर्थ यात्री फंस गए हैं। सड़क बंद होने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं। मंगलवार सुबह से ही बंद हुई सड़क के कारण जोशीमठ में फंसे तीर्थयात्रियों को प्रशासन द्वारा सुरक्षित स्थानों पर बने रहने और रात गुजारने के लिए कह दिया गया है।प्रशासन के अनुसार सड़क खोलने में और समय लग सकता है। ऐसे में तीर्थयात्रियों को अपने रहने और भोजन की व्यवस्था करने के लिए कह दिया गया है। मंगलवार सुबह 7 बजे जोशीमठ चुंगी के पास पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर टूट कर अचानक सड़क पर आ गए, जिस कारण सड़क का आधा हिस्सा भी गायब हो गया। सुबह से ही सीमा सड़क संगठन और प्रशासन की संयुक्त टीम मार्ग खोलने में जुटी रहीं, लेकिन पहाड़ी से गिर रहे मलबे के कारण सड़क खोलने में समय लग रहा है। जोशीमठ के गुरुद्वारा एवं आदि स्थानों पर तीर्थयात्रियों को रुकवाया गया है।
प्रशासन की ओर से निरंतर तीर्थयात्रियों को मार्ग की जानकारी दी जा रही है। उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ के अनुसार मार्ग खोलने की कार्रवाई गतिमान है। जैसे ही मार्ग खुलेगा, यात्रियों को रवाना किया जाएगा।मलबा गिरने के कारण हजारों यात्री फंसे सड़क खोलने के प्रयास जारी, लग सकता है पैदल ही रवाना हुए यात्री जोशीमठ के पास सड़क बंद होने के बाद कुछ तीर्थ यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर जोगी धारा के ऊपर से इंदिरा पॉइंट होते हुए पैदल सड़क के उस पर निकले। लोगों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर यह रास्ता पार किया। दिल्ली से आए संदीप अवस्थी और पूनम अवस्थी ने बताया कि मंगलवार शाम 3 बजे हरिद्वार से उनकी ट्रेन थी, लेकिन सड़क बंद होने के कारण वे यहीं फंस गए। फिर भी वह पैदल रास्ता तय करके सड़क की दूसरी तरफ जाने का प्रयास कर रहे हैं।