उत्तराखंड में केदारनाथ हाईवे पर एसडीआरएफ ने शनिवार शाम 9-घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद एक शख्स को मलबे से बाहर निकाला। शख्स करीब 20 घंटे से हाईवे पर थारू कैंप के पास मलबे में दबा था। बकौल शख्स, बादल फटने की आवाज़ आने के बाद वह अपने जानवरों को बचाने घर जा रहा था तभी मलबे में दब गया।