भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 5-7 अगस्त तक पश्चिम राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, विदर्भ (महाराष्ट्र), सब-हिमालयन पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्य महाराष्ट्र, बिहार, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, मिज़ोरम, असम और मेघालय में भारी और मूसलाधार बारिश हो सकती है। वहीं, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश के आसार हैं।