रामनगर/ वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले रामनगर के क्यारी क्षेत्र में खिचड़ी नदी में शराब पी रहे और गाली गलौज कर रहे कुछ लोगों को रोकना वन दरोगा को भारी पड़ गया 5 से 6 युवकों ने वन दरोगा के साथ जमकर मारपीट की मारपीट का ये मामला रामनगर कोतवाली पहुंचा है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वन दरोगा के साथ मारपीट
रविवार शाम रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले देचोरी रेंज के क्यारी गांव के समीप Arya बहने वाली खिचड़ी नदी के बीच में 5 से 6 युवक शराब पी रहे थे
उन्हें क्षेत्र के वन दरोगा विजेंद्र सिंह चौहान ने नदी में शराब न पीने और नदी से बाहर निकलने को कहा इस पर वो युवक बौखला गए इन्होंने वन दरोगा विजेंद्र सिंह चौहान की लात घूसों से जबरदस्त पिटाई कर दी पास में ही मौजूद अन्य वनकर्मी ने पिटाई का वीडियो बना लिया
वन दरोगा ने नदी में शराब पीने से रोका था
पीड़ित वन दरोगा विजेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि रविवार शाम उनको गांव के लोगों ने सूचना दी कि गांव के पास से गुजरने वाली खिचड़ी नदी में कुछ लोग गाली गलौज करने के साथ ही शराब पी रहे हैं।