तीर्थ नगरी ऋषिकेश की मुख्य समस्या यातायात जाम के लिए अतिक्रमण व पार्किंग एवं वाहन स्टैंड का अभाव मुख्य कारण तो है ही, साथ ही यातायात प्रबंधन भी कम जिम्मेदार नहीं है।
पर्यटकों की आवाजाही के समय में शहर में यातायात प्रबंधन के लिए ट्रैफिक प्लान तो कई लागू होते हैं, लेकिन उनसे खास राहत मिलती नजर नहीं आती है। कई बार डायवर्ट रूट तो कभी प्लान को प्रभावी तरीके से लागू करने में उदासीनता को लेकर सवाल उठते रहे हैं। वर्षों बाद भी ऐसा प्रभावी ट्रैफिक प्लान नहीं मिल सका है जो ऋषिकेशवासियों व पर्यटकों को राहत दे सके।
उमड़ते हैं पर्यटक
दरअसल, ग्रीष्मकालीन अवकाश के समय मई से जुलाई प्रथम सप्ताह तक ऋषिकेश में उत्तर प्रदेश , पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली सहित कई राज्यों के पर्यटक प्राकृतिक झरनों व पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का आनंद लेने पहुंचते हैं।
इसी तरह पर्यटक साल के अंत में क्रिसमस, न्यू ईयर मनाने के लिए उमड़ते हैं। ऐसे में ऋषिकेश में रोजाना हजारों पर्यटक वाहनों का दबाव बना रहता है और भीषण जाम के हालात पैदा होते हैं। यातायात जाम से मुक्ति दिलाने के लिए यातायात पुलिस ऋषिकेश, मुनिकीरेती क्षेत्र में विशेष ट्रैफिक प्लान लागू करती है।
जिसमें ऋषिकेश में नेपाली फार्म से रूट डायवर्ट लागू किया जाता है तो मुनिकीरेती क्षेत्र में वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जाती है, लेकिन इस व्यवस्था से ना तो पर्यटकों को राहत मिलती है और ना शहरवासियों को जाम से खास निजात मिलती है।
शहरों में जाम की स्थिति देखने को मिलती रहती है। जाम जैसी मुख्य समस्या से निजात पाने के लिए पुलिस प्रशासन अब तक ऐसा कोई प्रभावी ट्रैफिक प्लान तैयार नहीं कर सका है, जिससे पर्यटकों व नगरवासियों को राहत मिल सके।
शहर में प्रवेश करते हैं पर्यटक, लगता है जाम
भले ही पुलिस प्रशासन पर्यटक वाहनों का शहर के बाहर संचालन कर रूट डायवर्ट लागू करता रहा हो, ताकि पर्यटक वाहनों के कारण शहर के भीतर जाम की स्थिति न बने लेकिन, इसके बावजूद अन्य राज्यों के पर्यटक गूगल मैप की सहायता से आंतरिक मार्गों का प्रयोग करते हुए शहर में प्रवेश करने में सफल होते हैं और जाम का कारण बनते हैं।
नेपाली फार्म-छिद्दरवाला के मध्य से आंतरिक मार्गों से होते हुए श्यामपुर में प्रवेश करना हो या ढालवाला क्षेत्र से आंतरिक मार्गों की मदद से चौदह बीघा व आइएसबीटी तक पहुंचना हो, पर्यटक धड़ल्ले से ट्रैफिक प्लान का उल्लंघन करते रहे हैं। इस दौरान श्यामपुर व चौदह बीघा सहित लक्ष्मणझूला रोड पर भीषण जाम की स्थिति बनी रहती है। शहरवासी को भी जाम से परेशानी उठानी पड़ती है।