कोतवाली अंतर्गत बाबूगढ़ में ‘मान न मान मैं तेरा मेहमान’ जैसी कहावत चरितार्थ हुई। एक युवती रात में 12 बजे महिला के घर के बाहर आकर चिल्लाती है कि उसने उसके बेटे के साथ कोर्ट मेरिज कर रखी है।
युवती फिर अपनी बहन व मां को लेकर पीड़ित महिला के घर पर आ जाती है, मां व बहन तो वापस अपने घर लौट जाती है, लेकिन युवती जबरन कथित ससुराल में ही ठहर जाती है। अगले दिन युवती की मां फिर आती है और कांच मारकर महिला को घायल कर देती है। महिला ने मां व उसकी दो बेटियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
बेटे से कोर्ट मैरिज कर रखी थी
कोतवाली में सुमन बिष्ट निवासी बाबूगढ़ ने दी तहरीर में कहा कि 27 अगस्त की रात में लगभग 12 बजे शिवानी रावत उसके घर के बाहर आकर जोर जोर से यह कह रही थी कि उसने उसके बेटे पारस सिंह के साथ कोर्ट मैरिज कर रखी है। जो अपनी बहन कनिष्का व माता दीपा के साथ उसके घर पर आए। शोर मचाने लगे।
घर के अंदर आने के बाद उसके साथ व उसकी पुत्री शिवानी बिष्ट व सास के साथ गाली गलौच, धक्का मुक्की की और जान से मारने की धमकी दी। जिसके उपरान्त कुछ समय बाद लड़की की बहन व मां तो अपने घर चले गए, लेकिन शिवानी रावत उसके घर पर जबरदस्ती रही।
28 अगस्त की सुबह फिर शिवानी की माता घर पर आई और अपनी बेटी के साथ बात करने लगी। जिसके बाद शिवानी रावत बैठक कक्ष में रखा कांच का पोट तोड़कर अपने हाथ पर कांच से धीरे धीरे मारने लगी। जिसकी विडियो उसकी पुत्री ने बनाई, लेकिन फोन को दीपा द्वारा तोड़ दिया गया और उसके हाथ को कांच से काट दिया।
महिला ने कहा कि बेटे से शादी का दबाव बनाये जाने के लिए सब हमारे साथ यह किया जा रहा है। उसके परिवार को खतरा पैदा हो गया है। इससे पूर्व भी कई बार यह सब किया गया है और ये फर्जी दहेज का केस करने की धमकी दे रही है। यदि यह घर पर आकर या अपने घर पर खुद को नुकसान पहुंचाती है तो उसकी कोई जिम्मेवारी नहीं है।