अंतरराज्यीय बस अड्डा (आईएसबीटी) देहरादून के परिसर में उत्तराखंड परिवहन निगम की दून-दिल्ली मार्ग की अनुबंधित बस में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी साढ़े 14 वर्षीय किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के 19 दिन के भीतर जिला न्यायालय में आरोपपत्र दाखिल कर दिया।
घटना 12 अगस्त की देर रात्रि हुई थी, लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी बाल कल्याण समिति की ओर से 17 अगस्त की रात्रि दी गई थी। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर अगले ही दिन घटना में शामिल पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद समस्त साक्ष्य संकलन, पीड़िता का मजिस्ट्रेटी बयान, आरोपितों की शिनाख्त-परेड, सीसीटीवी की फुटेज की जांच व गवाहों के बयान के आधार पर पुलिस ने 250 पन्नों का आरोपपत्र तैयार कर बुधवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया।