उत्तराखंड में मानसून लगभग विदाई की कगार पर है। पूरे सीजन में ओवरआल वर्षा सामान्य रही, लेकिन सितंबर में सामान्य से डेढ गुना वर्षा दर्ज की गई। मानसून में इस बार अनियमित बारिश का दौर रहा।
कहीं भारी बारिश आफत बनी तो कहीं हल्की बौछारों से ही संतोष करना पड़ा। बागेश्वर में अत्यधिक वर्षा तो पौड़ी में सबसे कम बारिश रही। इसके साथ ही अब जल्द मानसून की औपचारिक विदाई होने के आसार हैं।