देवभूमि में वर्षाकाल थमते ही चारधाम यात्रा ने जोर पकड़ लिया है। बेहतर यात्रा प्रबंधन और सुरक्षा इंतजाम का ही असर है कि धामों में दर्शन के लिए यात्रियों का उत्साह देखते ही बनता है। सोमवार को ही 20497 श्रद्धालु धामों में दर्शन के लिए पहुंचे, जिनमें 7350 सर्वाधिक यात्री केदारनाथ धाम पहुंचे थे। इस वर्ष अभी तक यात्राकाल के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो 37.91 लाख यात्री दर्शन के लिए चारधाम आ चुके हैं। यात्रियों में जिस तरह का उत्साह है, उससे लगता है कि यात्रा इस बार नए प्रतिमान स्थापित करेगी। यात्रा नवंबर तक चलनी है।
चारधाम यात्रा इस बार 17 दिन देर से प्रारंभ हुई। गत वर्ष 23 अप्रैल को यात्रा शुरू हुई थी, जबकि इस बार 10 मई को गंगोत्री, यमुनोत्री व केदारनाथ धाम के कपाट खुले, जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को। शुरुआती दौर में यात्रा के दौरान गंगोत्री, यमुनोत्री में दिक्कतें भी आईं, लेकिन सरकार ने जल्द ही इन्हें दूर करा लिया। नतीजतन यात्रा निर्बाध चलती रही।