दिल के मरीजों के लिए एक अच्छी खबर है। दिल का इलाज अब जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन अस्पताल) में भी हो पाएगा। यहां राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्डियोलॉजिस्ट की तैनाती कर दी गई है। वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डा. संदीप मालवीय ओपीडी भी शुरू कर दी है। फिलहाल 30-35 मरीज हर दिन ओपीडी में पहुंच रहे हैं।
सरकारी अस्पताल में दिल का इलाज
दरअसल, बदलते लाइफस्टाइल और खानपान के कारण लोगों में हृदय रोग का खतरा बढ़ता जा रहा है। हाल में युवाओं में भी हृदय रोग के मामले तेजी से बढ़े हैं। पर सरकारी अस्पतालों में कार्डियोलॉजिस्ट नहीं हैं। जिस कारण हृदय रोगियों को उपचार के लिए निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता है। पर अच्छी बात यह है कि नीति नियंताओं ने अब इस ओर गंभीरता दिखानी शुरू कर दी है।