उत्तराखंड के साथ भारत रत्न प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का आत्मीय संबंध रहा है। प्रदेश सरकार की ओर से जब भी उन्हें न्योता भेजा गया, उन्होंने यहां का रुख किया। प्रदेश की पहली निर्वाचित सरकार के मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी के कार्यकाल में वर्ष 2004 में वह उत्तराखंड आए थे।
इसके बाद नौ नवंबर, 2010 को राज्य स्थापना दिवस पर तत्कालीन मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के निमंत्रण पर भी रतन टाटा पहुंचे। नैनो कार का उनका सपना प्रदेश में ही पूरा हुआ।