नगर में 8 हजार लोग करते हैं निवास
सड़क किनारे नाला गायब कर दिया गया
लोगों ने बताया कि सीवर लाइन बिछाने के दौरान सड़क के दोनों ओर बनी नाली गायब कर दी गई है। जिससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। वर्षा शुरू होते ही सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है। सड़क खराब होने से सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
क्षेत्रीय विधायक सविता कपूर का कहना है कि क्षेत्र में पक्की सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। सीवर लाइन बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है।
घरों पर जमा हो रही धूल-मिट्टी
स्थानीय निवासी बीना कौर का कहना है कि घरों में धूल मिट्टी जमा हो रही है। इससे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। सीवर लाइन बिछाने का निर्माण कार्य तीन माह पहले पूरा हो चुका है। लेकिन पक्की सड़क बनकर अभी तक तैयार नहीं हुई। क्षेत्र में सभी कालोनियों का यही हाल हैं। आमजन की समस्या को गंभीरता से लेना चाहिए।
प्रीतपाल सिंह का कहना है कि सीवर लाइन बिछाने के बाद सड़क किनारे मिट्टी के ढेर जमा कर दिए गए हैं। हवा का झोंका आते ही घरों में धूल मिट्टी जा रही है। जनप्रतिनिधियों का सड़क से आना-जाना लगा रहता है। लेकिन क्षेत्रवासियों की समस्या को गंभीरता से नही लिया जा रहा है। इससे क्षेत्रवासियों में नाराजगी है।
स्ट्रीट लाइटों का रखरखाव होना बहुत जरूरी
केडी सवई ने बताया कि क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटों का सही तरीके से रखरखाव करना पहली जरूरत है। सड़क खराब होने से आमजन को परेशानी हो रही है। बच्चे पार्क में खेलने तक नहीं जा पा रहे हैं। समस्या को गंभीरता से लेना चाहिए। नगर निगम की ओर से इस दिशा में तत्काल प्रभावी कदम उठाया जाना चाहिए।
इस संबंध में नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि नि र्माण कार्यों के प्रस्तावों की जांच की जा रही है। जल्द ही सभी रुके निर्माण कार्य शुरू किए जाएंगे। इंदिरा नगर में जिन कॉलोनियों में सीवर लाइन बिछाने का निर्माण कार्य किया गया है। वहां पक्की सड़क बनाकर जल्द तैयार की जाएगी।