दूसरी ओर जांच में यह भी सामने आया है कि छात्रा पहले विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रह रही थी। छात्रा की ओर से विश्वविद्यालय के होस्टल से बाहर रहने का प्रार्थनापत्र दिया गया, जिसके संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से छात्रा के स्वजनों से इसकी अनुमति मांगी गई।
छात्रा की काउंसलिंग कर रहे
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि छात्रा की काउंसलिंग की जा रही है। आरोपित छात्र को चिह्नित कर लिया गया है। छात्रा ने स्थानीय स्तर पर घटना की सूचना क्योंं नहीं दी, इसकी बात की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
आज हो सकते हैं छात्रा के मजिस्ट्रेटी बयान
क्लेमेनटाउन पुलिस की ओर से सोमवार को अदातल में घटना के संबंध में मजिस्ट्री बयान दर्ज करने के लिए प्रार्थनापत्र दिया था। ऐसे में मंगलवार को पीड़ित के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज हो सकते हैं। वहीं पुलिस ने आरोपित छात्र को चिह्नित कर दिया है। पुलिस मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज होने के बाद अगली कार्रवाई करेगी।
यह है पूरा मामला
एक विश्वविद्यालय में बीकाम की पढ़ाई कर रही छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई कि 29 अक्टूबर की शाम को वह विश्वविद्यालय में आयोजित एक पार्टी के बाद हॉस्टल आकर अपने कमरे में सो गई। आरोप लगाया कि इसी दौरान विवि में बीबीए का छात्र मूसा निवासी दक्षिण सूडान ने उसके साथ जबरदस्ती की। घटना के बाद पीड़िता ने देहरादून में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई। 30 अक्टूबर को वह दिल्ली के कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन पहुंची और तहरीर दी। पीड़िता की मेडिकल जांच अरुणा आसफ अली अस्पताल, दिल्ली में की गई। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर इसे देहरादून स्थानांतरित किया।