शासन के आदेश पर एसएसपी अजय सिंह और आरटीओ (प्रशासन) सुनील शर्मा ने संयुक्त चेकिंग करने की कार्ययोजना तैयार की है।
17 स्थानों पर लगाए गए बैरियर
एसएसपी ने बताया कि शहर में 17 बैरियर लगाए हैं और उनमें हर वाहन की चेकिंग होगी। मसूरी से देहरादून होते हुए सहारनपुर या हरिद्वार की ओर जाने वाले या बाहरी जनपदों से देहरादून आने वाले वाहनों की चेकिंग के लिए शहर के आंतरिक मार्गों पर भी पुलिस बल तैनात किया जाएगा। आकस्मिक स्थिति में बैरियर पर नियुक्त पुलिस बल सड़क के एक साइड पर स्लाइडिंग बैरियर लगाकर वाहनों को रोकेंगे।
एसएसपी ने बताया कि शहर में होने वाले धरना-प्रदर्शन/जुलूस व वीवीआइपी/वीआइपी कार्यक्रम के दौरान भी इन बैरियरों पर नियुक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। अवकाश व वीकेंड पर कार्यालय में नियुक्त बल को भी चेकिंग व पैदल गश्त में लगाया जाएगा। शहर के प्रमुख चौक एस्लेहाल चौक, बहल चौक, प्रिंस चौक, सहारनपुर चौक, सर्वे चौक, नैनी बेकरी चौक आदि स्थानों पर बैरियर लगाकर पुलिस चेकिंग करना संभव नहीं है, हालांकि इन क्षेत्रों से गुजरने वाले वाहनों की बैरियर वाले स्थानों पर चेकिंग की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की चेकिंग के लिए यातायात पुलिस की छह टीमों को भी एल्कोमीटर के साथ तैनात किया गया है।