मुख्यमंत्री धामी ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा में जिन चुनौतियों का सामना करना पड़ा और उनका उचित समाधान कैसे किया जा सकता है, इस पर सप्ताहभर में रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें। उन्होंने चारधाम यात्रा मार्गों पर प्रमुख आबादी वाले क्षेत्रों व होटलों के आसपास सुव्यवस्थित पार्किंग बनाने, यात्रा को सुविधायुक्त बनाने और श्रद्धालुओं को हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया।
अर्द्धकुंभ का आयोजन हो भव्य
मुख्यमंत्री ने हरिद्वार में होने वाले अर्द्धकुंभ का उल्लेख करते हुए इसके लिए अभी से तैयारियां करने पर जोर दिया। साथ ही कहा कि इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए हर क्षेत्र में कार्य किए जाएं। मुख्यमंत्री ने प्रयागराज कुंभ के लिए राज्य से परिवहन की उचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने आगामी श्रीनंदा राजजात की तैयारियां शुरू करने, गंगा व शारदा कारीडोर पर तेजी से कार्य करने, पूर्णागिरी व कैंचीधाम में दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्ग की दिशा में कार्य करने, दुर्घटनाएं रोकने को प्रभावी कार्ययोजना बनाने पर भी जोर दिया।
आगंतुकों को भेंट स्वरूप दें स्थानीय उत्पाद
वोकल फार लोकल पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में आने वाले आगंतुकों और गणमान्य जनों को सम्मान व उपहार में राज्य के स्थानीय उत्पाद ही भेंट किए जाएं। उन्होंने कहा कि इससे हमारे स्थानीय उत्पादों को व्यापक स्तर पर अलग पहचान मिलेगी।