वरिष्ठ नेताओं के पास पहुंचे सौरभ थपलियाल
भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने गुरुवार को दरबार साहिब में आशीर्वाद लेने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। जिनमें भाजपा के वरिष्ठ नेता जोत सिंह बिष्ट, विनय गोयल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम अशोक कुमार समेत कई लोग शामिल रहे। इसके अलावा सौरभ थपलियाल ने राजपुर रोड विधायक खजान दास, धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, वरिष्ठ भाजपा नेता आरपी रतूड़ी आदि से मिलकर विचार-विर्मश किया।
चुनाव प्रचार की रणनीति पर हुई चर्चा
इस दौरान उन्होंने भाजपा नेता हिम्मत सिंह, भाजपा प्रवक्ता कमलेश रमन, शांति रावत, पूर्व पार्षद देवेंद्र पाल मोंटी, मौजूदा भाजपा प्रत्याशी वार्ड रेसकोर्स उत्तर राहुल पंवार, एमकेपी वार्ड से प्रत्याशी रोहन चंदेल आदि के साथ भी बैठक की। जिसमें चुनाव प्रचार की रणनीति पर गंभीर चर्चा की गई।
वरिष्ठजनों के साथ पोखरियाल ने की बैठक
इसके अलावा देहरादून महापौर पद के कांग्रेस प्रत्याशी विरेंद्र पोखरियाल ने श्रीमहंत से भेंट करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में जाकर बैठक की। उन्होंने बहुजन समाज के वरिष्ठ जनों के साथ भी एक बैठक की। जिसमें समाज की समस्याओं पर चर्चा की गई व सामाजिक संगठनों से जुड़े बुद्धिजीवियों कांग्रेस प्रत्याशी को सुझाव दिए गए। जिन पर विरेंद्र पोखरियाल ने सभी सुझावों को अमलीजामा पहनाने के साथ ही समस्याओं के निस्तारण के लिए पूरी निष्ठा के कार्य करने की बात कही।
विरेंद्र पोखरियाल को पूर्ण समर्थन का दिलाया भरोसा
आपको बता दें कि बहुजन समाज पार्टी ने उत्तराखंड में होने वाले नगर निकाय चुनाव में विरेंद्र पोखरियाल को पूर्ण समर्थन देने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर गोपाल दादर, देवेंद्र सिंह, रामू राजौरिया, बाबू लाल टांक, मोहन काला, सुरेश कुमार, मदन लाल, आशीष देसाई, कैलाश वाल्मीकि, सुरेंद्र सूद समेत कई लोग मौजूद रहे।