20 हजार डॉलर को करवा रहे थे एक्सचेंज
ऋषिकेश के आदर्श ग्राम निवासी यशपाल सिंह असवाल ने थाना प्रेमनगर में तहरीर देकर बताया कि वह वह प्रापर्टी डीलिंग का कार्य करते हैं। कुछ समय पूर्व उनकी मुलाकात चमोली निवासी कुंदन नेगी से हुई थी। कुंदन ने उन्हें बताया कि उसके परिचित राजेश रावत, राजेश चौहान और राजकुमार चौहान के पास लगभग 20 हजार डॉलर हैं, जिन्हें वे कम दाम में बदलवा रहे हैं।
20 हजार डॉलर को करवा रहे थे एक्सचेंज
ऋषिकेश के आदर्श ग्राम निवासी यशपाल सिंह असवाल ने थाना प्रेमनगर में तहरीर देकर बताया कि वह वह प्रापर्टी डीलिंग का कार्य करते हैं। कुछ समय पूर्व उनकी मुलाकात चमोली निवासी कुंदन नेगी से हुई थी। कुंदन ने उन्हें बताया कि उसके परिचित राजेश रावत, राजेश चौहान और राजकुमार चौहान के पास लगभग 20 हजार डॉलर हैं, जिन्हें वे कम दाम में बदलवा रहे हैं।
सीसीटीवी से हुआ खुलासा
यशपाल सिंह ने इसकी शिकायत प्रेमनगर थाने में की। थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी के माध्यम से जानकारियां एकत्रित की तो तीन पुलिसकर्मियों की संलिप्तता सामने आई। रविवार देर रात डकैती की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित पुलिस कर्मियों की पहचान आइआरबी द्वितीय झाझरा प्रेमनगर में तैनात जलालपुर पोस्ट टोडा कल्याणपुर थाना रुड़की हरिद्वार निवासी अब्दुल रहमान, डोबरी थाना-सहसपुर निवासी सालम, थाना प्रेमनगर में तैनात नैहनपुर लक्सर हरिद्वार निवासी इकरार के रूप में हुई।
जबकि अन्य आरोपितों में जोटाड़ी पोस्ट टीकोची थाना मोरी उत्तरकाशी निवासी राजकुमार, माकुड़ी पोस्ट टिकोची थाना मोरी उत्तरकाशी निवासी राजेश रावत, नंदा नगर चमोली निवासी कुंदन सिंह नेगी और कांडा तहसील अरहाल थाना रोहड़ू जिला शिमला निवासी राजेश कुमार चौहान शामिल हैं। आरोपितों के पास 2.30 लाख रुपये नकद और 500 डॉलर बरामद किए गए। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि सातों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
