उत्तराखंड में पर्वतीय क्षेत्रों में बादल छाए रहने और कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है। देहरादून सहित मैदानी इलाकों में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। मौसम विभाग ने पर्वतीय जिलों में आकाशीय बिजली और तेज हवाओं के लिए चेतावनी जारी की है। चारधाम यात्रा मार्गों पर भी बारिश और तेज हवाओं का अनुमान है।
उत्तराखंड में पर्वतीय क्षेत्रों में बादल मंडरा रहे हैं और कहीं-कहीं हल्की वर्षा भी हो रही है। इसके अलावा देहरादून समेत मैदानी क्षेत्रों में धूप और बादलों की आंख-मिचौनी के बीच उमसभरी गर्मी ने बेहाल किया। ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्राें में आंशिक बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने के आसार हैं। पर्वतीय जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और अंधड़ चलने को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
मंगलवार को देहरादून में सुबह धूप खिली रही। दोपहर में आंशिक बादल भी मंडराने लगे, लेकिन कहीं वर्षा नहीं हुई। इस दौरान उमस ने पसीने छुटाए। अन्य मैदानी क्षेत्रों में भी यही स्थिति रही। चारधाम समेत आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों में बादल मंडराते रहे और कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी की भी सूचना है। यात्रा मार्गों पर आंशिक बादल छाने के साथ ही धूप भी आती-जाती रही।
प्रदेश में ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान सामान्य या उससे कुछ अधिक बना हुआ है। हालांकि, न्यूनतम तापमान में तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है। मसूरी का अधिकतम तापमान और देहरादून का न्यूनतम तापमान बराबर हो गए हैं।
