आदि कैलास क्षेत्र में पर्यटकों से जबरन वसूली की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने अवैध बैरियर हटाने पुलिस चौकी स्थापित करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पार्वती सरोवर मार्ग पर पर्यटकों को अनावश्यक रूप से परेशान करने वालों पर अब कानूनी शिकंजा कसा जाएगा। सुरक्षा एजेंसियों को भी जरुरी कदम उठाने के लिए कहा गया है।
आदि कैलास क्षेत्र में ज्योलिंगकांग में सड़क पर अवैध रूप से बैरियर लगाकर पर्यटकों और श्रद्धालुओं से जबरन धन वसूली के मामले को जिलाधिकारी ने बेहद गंभीरता से लिया है। उन्होंने सड़क पर लगे बैरियर को हटाने के साथ ही क्षेत्र में ज्योलिंगकांग में अस्थायी पुलिस चौकी खोलने और पर्यटकों से अवैध वसूली और दुर्व्यवहार करने वालों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
पिछले कुछ दिनों से आदि कैलास भ्रमण के लिए आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा शिकायत की जा रही थी कि पार्वती सरोवर जाने वाले मार्ग पर कुछ लोगों द्वारा बैरियर डालकर वाहनों को रोक दिया जा रहा है। यहां से जबरन उन्हें घोड़े खच्चरों पर बैठने के लिए बाध्य किया जा रहा है। घोड़े-खच्चरों पर बैठने का भारी शुल्क पर्यटकों से लिया जा रहा है।
इन शिकायतों को जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बेहद गंभीरता से लेते हुए कहा कि पार्वती सरोवर तक सड़क बनी हुई है और यहां बैरियर लगाना पर्यटकों को रोकना गैर कानूनी है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में आक्सीजन कम रहती है। पैदल चलने या घोड़े-खच्चर से सफर करने पर यात्रियों को गंभीर समस्या हो सकती है।
