उत्तराखंड में बारिश और ओलावृष्टि ने कुमाऊं में तबाही मचाई है। अल्मोड़ा में एक यात्री वाहन गदेरे में बह गया हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं। अल्मोड़ा-हल्द्वानी मार्ग पर बोल्डर गिरने से यातायात बाधित हुआ है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक उत्तराखंड के मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड में अभी से आसमान से आफत बरसने लगी है। खासकर कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में वर्षा-ओलावृष्टि से जनजीवन प्रभावित है। अल्मोड़ा में एक यात्री वाहन गदेरे के उफान में बह गया, हालांकि चारों यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। इसके अलावा अल्मोड़ा-हल्द्वानी मार्ग पर पहाड़ी से बोल्डर गिरने से अफरा-तफरी मच गई। गुजरात के पर्यटकों की कार पर बोल्डर गिरे।
वहीं, कई पर्वतीय क्षेत्रों में बिजली-पानी और संचार सेवाएं भी बाधित हो गईं। चारधाम और आसपास के क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बौछारों का क्रम बना हुआ है। देहरादून में दिनभर उमस के बाद शाम को झमाझम वर्षा हुई। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को भी पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है। आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की भी चेतावनी है। इसके बाद अगले तीन से चार दिन वर्षा-ओलावृष्टि और अंधड़ की भी आशंका है।
बीते मंगलवार देर रात प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम ने करवट बदली और तीव्र वर्षा के दौर हुए। कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी दर्ज की गई। बुधवार को सुबह से पहाड़ से मैदान तक बादल मंडराते रहे। जिससे मैदानी क्षेत्रों में उमस ने बेहाल किया। दोपहर बाद कुमाऊं के ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा-ओलावृष्टि का दौर शुरू हुआ।
