मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को देहरादून के गाँधी पार्क में वंदे मातरम’ की गूंज के साथ तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया। तिरंगा यात्रा में देहरादून की सड़कों पर हजारों की संख्या में युवाओं, छात्र – छात्राओं, महिलाओं एवं बच्चों के साथ हाथ में तिरंगा लेकर ‘भारत मां की जयकार, लगते हुए सम्मिलित हुए। सीएम ने उपस्थित लोगों का उत्साहवर्धन किया, विशेषकर युवाओं का हौसला बढ़ाया और प्रदेश के सभी नागरिकों से आग्रह किया कि इस स्वतंत्रता दिवस पर स्वाधीनता के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर सेनानियों को स्मरण कर नमन करें |
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि तिरंगा हमारी स्वतंत्रता, एकता और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का जीवंत प्रतीक है तथा स्वाधीनता सेनानियों, शहीद सैनिकों, वीरांगनाओं एवं भारत के महान सपूतो के प्रति आभार व्यक्त करने अवसर भी है। उत्तराखंड के हर गांव, नगर, जनपद में भव्य तिरंगा यात्रा इसका उदाहरण है।
