सिनेमाघरों में आज दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं। एक ओर है रजनीकांत स्टारर ‘कुली’ और दूसरी ओर है ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’। फिल्म के रिलीज होते ही फैंस उसे देखने थिएटर्स में पहुंच रहे हैं। हालांकि, शुरुआती आंकड़ों में ‘वॉर 2’ रजनीकांत की ‘कुली’ से पिछड़ती नजर आ रही है। रजनीकांत स्टारर ‘कुली’ की कहानी सोने की तस्करी से जुड़ी है। फिल्म में रजनीकांत देवा के किरदार में नजर आए हैं। इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा आमिर खान, नागार्जुन, सोबिन शाहिर, उपेंद्र राव, श्रुति हासन और सत्यराज भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए है, वहीँ ‘वॉर 2’ की बात करें तो यह यशराज फिल्म के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ पहली बार जूनियर एनटीआर नजर आ रहे हैं। इस फिल्म से जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी, आशुतोष राणा और अनिल कपूर भी अहम भूमिकाओं में दिखाई दिए हैं।
दोनों ही फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश होने की उम्मीद है। जिसकी शुरुआत फिल्म के रिलीज होते ही हो गई है। जानकारी के अनुसार अब तक ‘कुली’ ने 28.33 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है, जबकि 17.07 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। यह फिल्म द्वारा भारत में किया गया कलेक्शन है।
