बीते 30 जुलाई को हल्द्वानी में हुई महिला योग प्रशिक्षक ज्योति मेर की रहस्यमयी मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा कर दिया है। 31 जुलाई 2025 की सुबह लगभग 6 बजे, ज्योति की मित्र निशा जोशी ने ज्योति की मां को फोन कर सूचना दी कि ज्योति अपने कमरे में बेसुध हालत में पड़ी है। जब परिवारजन मौके पर पहुंचे, तो ज्योति जमीन पर अचेत पड़ी थी। जांच में सामने आया कि, सिर के पिछले हिस्से में सूजन थी, गले और हाथों पर दबाव व खरोंच के निशान मौजूद थे। ज्योति मेर (35 वर्ष) मूल रूप से जोधपुर, राजस्थान की निवासी थीं, जो हल्द्वानी के जेकेपुरम, छोटी मुखानी में आशा पांडे के घर की तीसरी मंजिल पर किराए पर रह रही थीं। वे अजय योगा एंड फिटनेस सेंटर, बतौर योगा ट्रेनर काम कर रही थीं।
परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए योगा सेंटर के संचालक अजय यदुवंशी और उसके छोटे भाई अभय यदुवंशी उर्फ राजा पर आरोप लगाया था। इस आधार पर थाना मुखानी में दिनांक 03/08/2025 को धारा 103(1)/3(5) ठछे के अंतर्गत केस दर्ज किया गया।
पुलिस टीमें उसकी तलाश में नेपाल तक पहुंचीं और अथक प्रयासों के बाद दिनांक 19 अगस्त 2025 को उसे नगला तिराहा, हल्द्वानी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी अभय ने अपना जुर्म कबूल किया। उसने बताया कि अजय योगा फिटनेस सेंटर में प्रबंधन से संबंधित सभी जिम्मेदारियाँ वही संभालता था, लेकिन धीरे-धीरे ज्योति मेर ने यह ज़िम्मेदारियाँ अपने हाथ में ले लीं। अभय और ज्योति के बीच भाई-बहन जैसा रिश्ता था, लेकिन ज्योति और अजय के बीच अवैध संबंधों ने स्थितियों को जटिल बना दिया था।
हत्या के बाद वह टैक्सी से बनबसा और फिर नेपाल भाग गया।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त दुपट्ट भी बरामद कर लिया है, जो अपराध को प्रमाणित करने में मुख्य सबूत है।
