गोविंदा की बेटी टीना आहूजा भी कुछ हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। साथ ही पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी एक्टिव हैं। हाल ही में उन्हें पंजाबी फिल्मफेयर अवॉर्ड 2025 के इवेंट में देखा गया। टीना अवॉर्ड इवेंट में काफी खुश दिख रही हैं। वायरल वीडियो में वह इवेंट से जुड़ी बातें साझा कर रही हैं। दिलजीत दोसांझ के डायलॉग ‘पंजाबी आ गए ओ’ को अपना फेवरेट बता रही हैं। पिंक कलर का गाउन पहने टीना काफी ग्रेसफुल दिख रही हैं।
पिछले कुछ दिनों से गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरों को लेकर तमाम बातें मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आ रही हैं। गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना ने तलाक की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ‘हर घर में कभी-कभी थोड़ी बहुत अनबन हो जाती है, यह जीवन का हिस्सा है। लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि मियां-बीवी के बीच का रिश्ता सबसे खास होता है। उसमें दोनों ही एक-दूसरे को समझकर समस्याओं का हल निकाल लेते हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि गोविंदा और सुनीता भी अपने रिश्ते को संभाल लेंगे।’
वहीँ दूसरी ओर गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने अभिनेता की तलाक की खबरों को पुरानी घटनाओं पर आधारित बताया है। वह कहते हैं, ‘सब कुछ ठीक है। जैसे पहले रहते थे, वैसे ही अब भी रह रहे हैं। हकीकत यह है कि दोनों साथ ही हैं और जीवन पहले की तरह चल रहा है। यह जो तलाक की खबरें उठाई जा रही हैं, वे असल में पुरानी बातें हैं जिन्हें बार-बार ताजा करके पेश किया जा रहा है।
