राज्य सचिवालय में हुई स्टेट लेवल नारकोटिक्स को-ऑर्डिनेशन (NCORD) बैठक में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने प्रदेश में नशा मुक्त समाज बनाने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को नियमित रूप से जनपद स्तर पर NCORD बैठकें आयोजित करने के आदेश भी दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि नशा मुक्ति के लिए सरकार द्वारा संचालित केंद्रों को प्रभावी ढंग से चलाना अनिवार्य है। उन्होंने एंटी ड्रग समितियों और नोडल अधिकारियों की पूरी सूची गृह विभाग को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नशा संबंधी अपराधों पर निगरानी बढ़ाने के लिए नारकोटिक्स रूट मैप पर विशेष अभियान चलाए जाएंगे। इसके तहत विद्यालयों के आसपास और संभावित नशा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि नशा तस्करों पर कड़ी नज़र रखी जा सके।
मुख्य सचिव ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नशा तस्करों के खिलाफ लगातार गिरफ्तारी करें और मामले सख्ती से दर्ज करें। उन्होंने देहरादून एसपी को जिले में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया।
बैठक में PITNDPS एक्ट के तहत मामलों को मजबूती से तैयार करने और नेटवर्क आइडेंटिफिकेशन के लिए सभी एजेंसियों के समन्वय पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर सचिव गृह शैलेश बगौली, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार, एडीजी जेल अभिनव कुमार, एडीजी डॉ. वी. मुरुगेशन, आईजी नीलेश आनंद भरणे, अपर सचिव गृह निवेदिता कुकरेती समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
