यमुनोत्री हाईवे पर बंशीपुर के समीप रविवार रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर के कारण हुआ, जब भारी बारिश और अंधेरे के बीच दोनों वाहन तेज गति से एक-दूसरे से टकरा गए।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक विकासनगर कोतवाली अशोक राठौड़ ने जानकारी दी कि यह दुर्घटना राजस्थान मार्बल के पास हुई, जहाँ मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि पांच युवक घायल अवस्था में सड़क पर पड़े थे। सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस से हरबर्टपुर अस्पताल पहुंचाया गया।
चिकित्सकों ने लंबरपुर बरोटीवाला निवासी वेदांश (20) और आसन पुल वार्ड नंबर आठ निवासी धोनी कश्यप (20) को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों में हरबर्टपुर के विवेक विहार निवासी रमनदीप (17), आसनपुल निवासी विवेक कश्यप, तथा शाहपुर कल्याणपुर रामगढ़ निवासी अंकित को गंभीर स्थिति में धूलकोट स्थित एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान रमनदीप की भी मौत हो गई।
घटना के समय क्षेत्र में तेज बारिश हो रही थी और दृश्यता बेहद कम थी। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में हादसे का मुख्य कारण तेज रफ्तार और खराब मौसम माना जा रहा है। दुर्घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।
इस दुखद घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। मृतकों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से हादसों को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है।
