बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मतदाता सूची को लेकर चल रही बहस के बीच सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए कहा है कि आधार कार्ड को पहचान पत्र के रूप में मान्यता दी जाए, लेकिन इसे नागरिकता का प्रमाण नहीं माना जा सकता। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की पीठ ने यह निर्देश देते हुए चुनाव आयोग से कहा कि बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) को स्पष्ट आदेश दिए जाएं कि वे आधार कार्ड को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए स्वीकार करें। अब तक आयोग केवल 11 दस्तावेजों को मान्य मान रहा था, पर अब आधार 12वां वैध दस्तावेज होगा।
कोर्ट ने कहा, “आधार अधिनियम के तहत यह स्पष्ट है कि आधार केवल पहचान प्रमाण है, न कि नागरिकता का। आयोग को चाहिए कि वह मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया में BLOs को आधार स्वीकार करने का निर्देश दे।” साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि BLO को आधार की प्रामाणिकता जांचने का अधिकार होगा, परंतु वे इसे सीधे खारिज नहीं कर सकते।
चुनाव आयोग की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश द्विवेदी ने अदालत में कहा कि आयोग ने पहले ही आधार को पहचान के प्रमाण के रूप में मंजूर करने की घोषणा की है और इसे लेकर मीडिया में विज्ञापन भी जारी किए गए हैं। हालांकि, अदालत ने स्पष्ट किया कि केवल विज्ञापन पर्याप्त नहीं हैं, BLO को निर्देशित करना आवश्यक है ताकि जमीनी स्तर पर इसका पालन हो।
राजद की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा, “BLO उन लोगों को सूची से बाहर कर रहे हैं जिन्होंने आधार कार्ड दिखाया है। यह न्यायालय के आदेश की अवमानना है। आयोग का समावेशन अभियान तब तक अधूरा है जब तक गरीबों और हाशिये पर खड़े लोगों को सही तरीके से जोड़ा न जाए।” वहीं याचिकाकर्ता अश्विनी उपाध्याय ने अन्य राज्यों में भी SIR कराने की मांग की ताकि चुनावी पारदर्शिता को देशभर में सुनिश्चित किया जा सके। कोर्ट ने इस मामले के अन्य पहलुओं पर अगली सुनवाई सोमवार को निर्धारित की है, जिसमें आयोग द्वारा 24 जून को जारी उस निर्देश पर भी चर्चा होगी, जिसमें नागरिकता प्रमाण की मांग की गई थी।
इस फैसले से यह स्पष्ट होता है कि भारत में पहचान और नागरिकता दो अलग विषय हैं। सुप्रीम कोर्ट ने यह सुनिश्चित किया है कि पहचान स्थापित करने के लिए आधार पर्याप्त है, जिससे उन करोड़ों लोगों को राहत मिलेगी जिनके पास अन्य दस्तावेज नहीं हैं। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले यह फैसला काफी प्रभावशाली माना जा रहा है
