केदारनाथ धाम की तीर्थ यात्रा अब उन श्रद्धालुओं के लिए महंगी हो गई है जो हेलीकॉप्टर सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) ने हेली सेवा के किराये में करीब 46 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है। यह नई दरें 15 सितंबर 2025 से लागू होंगी।
तीर्थयात्रियों को अब हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचने के लिए पहले से कहीं ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। देखिए नई दरें:
मार्ग पुराना किराया (₹) नया किराया (₹) बढ़ोतरी (%)
गुप्तकाशी – केदारनाथ ₹8,532 ₹12,444 लगभग 46%
फाटा – केदारनाथ ₹6,062 ₹8,842 लगभग 46%
सिरसी – केदारनाथ ₹6,060 ₹8,839 लगभग 46%
गौरतलब है कि इस साल 2 मई 2025 को हेली सेवा शुरू हुई थी, लेकिन शुरुआत में उत्तरकाशी और केदार घाटी में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं के कारण सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी गई थीं। अब 15 सितंबर से दूसरे चरण की उड़ानें शुरू हो रही हैं।
इसके लिए IRCTC की वेबसाइट पर 10 सितंबर से बुकिंग शुरू हो जाएगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए गृह सचिव शैलेष बगौली की अध्यक्षता में बनी 10 सदस्यीय समिति ने हेली सेवा के लिए नई SOP (मानक संचालन प्रक्रिया) तैयार की है। अब सभी उड़ानें इन्हीं दिशा-निर्देशों के तहत संचालित होंगी।
यूकाडा के सीईओ आशीष चौहान ने कहा, “गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी से संचालित हेली सेवाओं में सीटों की संख्या सीमित है और दैनिक उड़ानों की संख्या भी कम है। ऐसे में संचालन लागत को देखते हुए किराया बढ़ाना जरूरी हो गया था।”
जो यात्री हेली सेवा से केदारनाथ धाम की यात्रा की योजना बना रहे हैं, वे बुकिंग जल्द करें और यात्रा से पहले नई SOP और किराया दरें अच्छी तरह पढ़ लें, ताकि कोई असुविधा न हो।
