मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को कहा कि प्रदेश में लागू किए गए सख्त नकलरोधी कानून के तहत 2022 से अब तक लगभग 100 नकल माफिया जेल जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस कानून के लागू होने से अब तक 25 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है।
धामी ने भाजपा के एक कार्यक्रम में कहा कि नकल माफिया और कोचिंग संचालक मिलकर नकल जेहाद जैसी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सरकार ऐसे तत्वों को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि नकल रोकने के लिए सरकार पूरी सतर्कता के साथ काम कर रही है और ऐसे अपराधियों को मिट्टी में मिलाने तक कार्रवाई जारी रखेगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि युवाओं को सरकारी नौकरी पाने का बेहतर अवसर मिल रहा है और इसी कारण कुछ लोग इस व्यवस्था को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं।
