उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा जनपद के चौखुटिया में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विस्तार की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे 30 बेड से बढ़ाकर 50 बेड किया जाएगा और अस्पताल में अत्याधुनिक डिजिटल एक्स-रे मशीन भी उपलब्ध कराई जाएगी।
धामी ने बताया कि सरकार का प्रयास है कि पहाड़ के लोग बड़े शहरों पर निर्भर न रहें और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हों। चौखुटिया में उप जिला चिकित्सालय के निर्माण कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन परिषद को कार्यदायी संस्था नियुक्त किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस अस्पताल के विस्तार से चौखुटिया और आसपास के क्षेत्रों के हजारों लोग लाभान्वित होंगे और स्वास्थ्य उपचार में होने वाली देरी को रोका जा सकेगा।
