भारत और साउथ अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। ओपनिंग में बल्लेबाजी करने उतरे रोहित ने अपनी पारी के 27वें रन पर इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 20,000 रन पूरे कर लिए।
रोहित शर्मा चौथे भारतीय खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने यह ऐतिहासिक आंकड़ा हासिल किया। उनसे पहले ऐसा सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली कर चुके हैं।
- रोहित ने यह मुकाम 538वीं पारी में हासिल किया।
- उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 4301, टी20 इंटरनेशनल में 4231 और वनडे में 11,480 से अधिक रन बनाए हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के शीर्ष रन-स्कोरर:
- सचिन तेंदुलकर – 34,357 रन
- विराट कोहली – 27,910 रन
- राहुल द्रविड़ – 24,064 रन
- रोहित शर्मा – 20,018* रन
- सौरव गांगुली – 18,433 रन
अन्य अहम बातें:
- रोहित अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ 14वें ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 20,000 रन पूरे किए।
- एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ते हुए रोहित अब 13वें नंबर पर आ गए हैं।
- उनके बल्ले से अब तक 50 शतकीय पारियां देखने को मिली हैं।
इस उपलब्धि के साथ रोहित शर्मा का नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के महान बल्लेबाजों की सूची में और मजबूत हो गया है।
