सेबू (फिलीपींस):
फिलीपींस के सेबू शहर के बिनालिव गांव में कचरे के बड़े ढेर के ढहने से अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है और 38 लोग अब भी लापता हैं।
हादसे के बाद पुलिस और राहत दल तुरंत मौके पर पहुंचे। अब तक 13 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, जबकि कई लोग मलबे में फंसे होने की आशंका है।
चश्मदीदों के मुताबिक कचरे का पहाड़ अचानक नीचे खिसक गया और वहां काम कर रहे मजदूर व कर्मचारी मलबे में दब गए। एक ऑफिस कर्मचारी ने बताया कि उनका ऑफिस पूरी तरह टूट गया और वह किसी तरह रेंगकर बाहर निकल पाए।
सेबू के मेयर ने कहा है कि सभी बचाव टीमें पूरी सावधानी के साथ लापता लोगों की तलाश कर रही हैं। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि पीड़ित परिवारों की पूरी मदद की जाएगी।
फिलीपींस में लैंडफिल और खुले कचरे के ढेर पहले भी कई बार हादसों का कारण बन चुके हैं। खासतौर पर गरीब इलाकों के पास बने ऐसे ढेर लोगों की जान के लिए बड़ा खतरा हैं।
फिलहाल राहत और बचाव अभियान जारी है और सभी की नजरें मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने पर टिकी हुई हैं।
