पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने का अंतिम फैसला टाल दिया, 30 जनवरी या 2 फरवरी तक रहेगा सस्पेंसइस्लामाबाद/कराची, 27 जनवरी: पाकिस्तान ने T20 वर्ल्ड कप 2026 में अपनी भागीदारी को लेकर कोई अंतिम फैसला अभी तक नहीं लिया है। टूर्नामेंट 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में शुरू होने वाला है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहरसिन नकवी ने कहा कि बोर्ड 30 जनवरी या 2 फरवरी तक अपना अंतिम फैसला करेगा।
PCB चेयरमैन मोहरसिन नकवी ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से 26 जनवरी को मुलाकात की।
बैठक में ICC और बांग्लादेश से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी विकल्प खुले रखें और फिर फैसला लें।
पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन में कुछ कदम उठा सकता है और भारत के खिलाफ होने वाले मैच का बहिष्कार करने पर विचार कर रहा है।
बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों से भारत में मैच खेलने से मना किया था, लेकिन ICC ने इसे खारिज कर दिया।
इसके बदले स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल किया गया।
PCB की टीम पहले ही चुन ली गई है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि पाकिस्तान हिस्सा लेगा।
अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप में नहीं खेलता, तो ICC की तरफ से प्रतिबंध और द्विपक्षीय सीरीज में असर पड़ सकता है।
पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने या न खेलने का निर्णय अभी लंबित है। PCB का कहना है कि 30 जनवरी या 2 फरवरी तक अंतिम फैसला आ जाएगा।
