अहमदाबाद | ब्यूरो रिपोर्ट
फिल्म ‘स्पेशल 26’ की कहानी अब हकीकत बन चुकी है। अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने झारखंड के एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने खुद को केंद्र सरकार का अधिकारी बताकर देशभर में नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी की।
गिरफ्तार आरोपी का नाम अमन नरेंद्रनाथ वर्मा (उम्र 36 वर्ष) है, जो झारखंड के धनबाद जिले के भूईफोर इलाके का रहने वाला है। आरोपी केवल 12वीं पास है, लेकिन उसने कंप्यूटर इंजीनियरिंग का निजी कोर्स किया और सात साल तक बैंकिंग सेक्टर में काम किया था।
पुलिस के अनुसार, अमन वर्मा खुद को इनकम टैक्स, रेलवे, फूड डिपार्टमेंट या हेल्थ डिपार्टमेंट जैसी सरकारी एजेंसियों का अधिकारी बताता था। वह इन विभागों से मिलते-जुलते नामों वाले ईमेल आईडी बनाकर नौकरी चाहने वालों से संपर्क करता और उन्हें फर्जी ऑफर लेटर भेजता था।
इसके बाद अमन नामी होटलों में इंटरव्यू और “ट्रेनिंग सेशन” आयोजित करता था, जहाँ वह उम्मीदवारों से “प्रोसेसिंग” और “वेरिफिकेशन फीस” के नाम पर पैसे वसूलता था।
आरोपी ने झारखंड की एक युवती को इनकम टैक्स विभाग में नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाकर ₹9.30 लाख ठग लिए। पीड़िता ने जब अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच से शिकायत की तो टीम ने टेक्निकल ट्रैकिंग के ज़रिए आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में पता चला कि अमन वर्मा को साल 2023 में सीबीआई ने भी ऐसे ही फर्जीवाड़े के एक मामले में गिरफ्तार किया था। जेल से छूटने के बाद उसने 14 नए ईमेल आईडी बनाए और फिर से ठगी शुरू कर दी। पिछले एक साल में वह 35 से ज़्यादा युवाओं से लाखों रुपये ऐंठ चुका है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी सरकारी नौकरी के नाम पर किसी व्यक्ति को पैसे न दें। सभी सरकारी नियुक्तियाँ केवल आधिकारिक वेबसाइट (.gov.in या .nic.in) के माध्यम से होती हैं। अगर कोई संदिग्ध कॉल, ईमेल या ऑफर लेटर मिले तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें।
