नई दिल्ली, 19 नवंबर: AIMIM चीफ और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लाल किले के पास हुए हालिया बम धमाके के संदिग्ध उमर उन नबी के वायरल वीडियो को गलत बताया है। वीडियो में उमर उन नबी कथित तौर पर आत्मघाती हमले और फिदायीन हमलों के पक्ष में बोलते दिखाई दे रहे हैं। ओवैसी ने स्पष्ट किया कि उमर की बातें सही नहीं हैं और इस्लाम में आत्महत्या “हराम” है। उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों को मारना एक गंभीर पाप है और उमर उन नबी का यह कार्य देश के कानून के खिलाफ है।
10 नवंबर की शाम करीब 7 बजे लाल किले के पास एक चलती कार में धमाका हुआ। पहले इसे CNG ब्लास्ट समझा गया, लेकिन जांच में पता चला कि यह आत्मघाती हमला था। इस फिदायीन हमले में कार के ड्राइवर ने खुद को उड़ा लिया। इस हमले में 13 लोग मारे गए और 24 से ज्यादा लोग घायल हुए।
पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष NIA अदालत ने दिल्ली बम विस्फोट की जांच में जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश को 10 दिन की हिरासत में भेजा है। जांच में सामने आया कि जसीर ने कथित तौर पर आतंकी हमले में तकनीकी मदद दी और उमर उन नबी का साथ दिया।
ओवैसी ने कहा कि इस तरह के आतंकवादी प्रयासों के खिलाफ देश के कानून सख्त हैं और धर्म के नाम पर हिंसा की किसी भी कोशिश को नकारा जाना चाहिए।
