सर्दियों में त्वचा का ड्राई होना आम समस्या है। ऐसे में महंगे और केमिकल-युक्त प्रोडक्ट्स के बजाय आप घर पर ही नेचुरल एवोकाडो फेस पैक बनाकर अपनी स्किन को दोबारा मुलायम और चमकदार बना सकते हैं।
🌿 क्या-क्या चाहिए?
- आधा पका हुआ एवोकाडो
- 1–2 चम्मच शहद
- 1–2 चम्मच दूध
- आधा चम्मच बादाम का तेल
🥣 बनाने का तरीका
- एवोकाडो को अच्छी तरह मैश कर लें।
- इसमें शहद, दूध और बादाम का तेल मिलाएं।
- सभी चीजों को मिलाकर एक चिकना पेस्ट बना लें।
🧴 कैसे करें इस्तेमाल?
- सबसे पहले चेहरा अच्छे से फेस वॉश से साफ करें।
- अब इस फेस पैक को चेहरे और चाहें तो गर्दन पर भी लगाएं।
- इसे 15–20 मिनट तक लगा रहने दें।
- इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
✨ क्या होंगे फायदे?
- त्वचा को मिलती है डीप मॉइस्चराइजिंग
- ड्राईनेस और खिंचाव होता है कम
- स्किन बनती है सॉफ्ट, स्मूद और ग्लोइंग
बेहतर रिजल्ट के लिए इस फेस पैक को हफ्ते में 1–2 बार जरूर लगाएं।
पूरे चेहरे पर लगाने से पहले हाथ या कान के पीछे थोड़ा-सा पैक लगाकर पैच टेस्ट जरूर करें, ताकि किसी तरह की एलर्जी न हो।
अब बिना केमिकल और ज्यादा खर्च किए पाएं नैचुरल ग्लो 🌸
