सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर मेगा वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने जा रही यह फिल्म अनाउंसमेंट के दिन से ही चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में आए इसके टीजर और ट्रेलर को लेकर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली, लेकिन एडवांस बुकिंग से साफ है कि फिल्म ओपनिंग डे पर दमदार कमाई कर सकती है। इसी बीच अब फिल्म की स्टार कास्ट की फीस को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है।
जी न्यूज इंडिया ने बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि फिल्म में लीड रोल निभा रहे सनी देओल ने ‘बॉर्डर 2’ के लिए करीब 50 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस ली है। हालांकि इस आंकड़े की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अगर यह सही साबित होता है तो सनी देओल वॉर ड्रामा जॉनर के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेताओं में शामिल हो जाएंगे। ‘गदर 2’ की रिकॉर्डतोड़ सफलता के बाद उनकी लोकप्रियता और मार्केट वैल्यू में जबरदस्त इजाफा हुआ है, जिसका असर उनकी फीस पर साफ दिखता है।
रिपोर्ट के मुताबिक वरुण धवन को इस फिल्म के लिए 8 से 10 करोड़ रुपये के बीच फीस मिली है। वरुण फिल्म में एक बहादुर सैन्य अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जिसे उनके करियर के लिए एक अलग और चुनौतीपूर्ण किरदार माना जा रहा है।
वहीं पंजाबी म्यूजिक और सिनेमा के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ को इस देशभक्ति से भरपूर फिल्म के लिए कथित तौर पर 4 से 5 करोड़ रुपये फीस दी गई है। दिलजीत की मौजूदगी से फिल्म को न सिर्फ नॉर्थ इंडिया बल्कि इंटरनेशनल ऑडियंस तक पहुंच मिलने की उम्मीद है।
फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे अहान शेट्टी की फीस को लेकर फिलहाल कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि माना जा रहा है कि यह फिल्म उनके करियर के लिए बेहद अहम साबित हो सकती है, क्योंकि वह इसमें एक रियल लाइफ वॉर हीरो का किरदार निभा रहे हैं।
‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। फिल्म में सनी देओल लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह कलेर, वरुण धवन मेजर होशियार सिंह दहिया (PVC), दिलजीत दोसांझ फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों (PVC) और अहान शेट्टी लेफ्टिनेंट कमांडर जोसेफ पायस अल्फ्रेड नोरोन्हा (MVC) के किरदार में नजर आएंगे।
फिल्म की फीमेल कास्ट में मेधा राणा, मोना सिंह, सोनम बाजवा और अन्या सिंह शामिल हैं। इसके अलावा परमवीर चीमा, गुनीत संधू और अंगद सिंह भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही है और इसे जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता प्रोड्यूस कर रही हैं।
देशभक्ति से भरपूर यह फिल्म गणतंत्र दिवस सप्ताह के मौके पर रिलीज होकर दर्शकों के बीच देशप्रेम का जोश और बढ़ाने वाली है।
