कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु स्थित केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक विदेशी महिला के साथ कथित छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। दक्षिण कोरियाई नागरिक महिला की शिकायत के बाद एयरपोर्ट पुलिस ने आरोपी एयरपोर्ट कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज की जांच में भी आरोपों की पुष्टि हुई है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह घटना 19 जनवरी की है, जब पीड़िता दक्षिण कोरिया जाने के लिए बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंची थी। नियमित सुरक्षा जांच के दौरान आरोपी कर्मचारी ने महिला के बैग से बीप की आवाज आने का हवाला देकर उसे अलग से जांच कराने को कहा।
आरोप है कि कर्मचारी महिला को जांच के नाम पर पुरुषों के टॉयलेट में ले गया, जहां उसने कथित तौर पर आपत्तिजनक तरीके से उसे छुआ। पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने तलाशी के बहाने गलत हरकत की और जबरन गले भी लगाया। महिला द्वारा विरोध किए जाने के बावजूद आरोपी नहीं रुका और बाद में “ओके, थैंक यू” कहकर वहां से चला गया।
घटना के तुरंत बाद पीड़िता ने एयरपोर्ट सुरक्षा कर्मियों से शिकायत की, जिसके बाद आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया और एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया। जांच के दौरान CCTV फुटेज में भी महिला के आरोपों की पुष्टि हुई है।
KIAL एयरपोर्ट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 75 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और सभी तथ्यों की गहराई से पड़ताल की जा रही है।
