विजिलेंस टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए टीका राम नौटियाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी टीका राम नौटियाल प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग (PWD) भटवाड़ी के कैंप कार्यालय में अमीन के पद पर तैनात था।
जानकारी के मुताबिक, सड़क निर्माण के दौरान कटान हुई भूमि के मुआवजे की फाइल आगे बढ़ाने के एवज में अमीन द्वारा 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी। इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति ने विजिलेंस विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी।
विजिलेंस विभाग ने पहले शिकायत का सत्यापन किया। शिकायत सही पाए जाने के बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और आरोपी को रिश्वत की रकम लेते समय मौके पर ही पकड़ लिया।
विजिलेंस टीम ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है। फिलहाल मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है और जांच जारी है।
विजिलेंस की इस कार्रवाई से सरकारी महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
